Balod News: छत्तीसगढ़ का यह मंदिर हैं, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल | chhattisgarh News

Balod News: छत्तीसगढ़ का यह मंदिर हैं, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल | chhattisgarh News

br br #temple #balodnews #hindumuslimunitybr br एक ओर जब देश में जाति और धर्म को लेकर माहौल गरमाया हुआ है, वहां छत्तीसगढ़ का एक मंदिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। इस मंदिर में दोनों ही धर्म के लोग एक साथ माथा टेकते हैं। मंदिर के पट खुलते हैं तो पहले लोबान जलाई जाती है और वहां से प्रांगण में स्थित मजार के लिए चादर निकलती है। इसके बाद दोनों मिलकर मां चंडी की पूजा-अर्चना करते हैं। खास बात यह है किदेवी की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा भी लगा हुआ है।


User: Amar Ujala

Views: 67

Uploaded: 2023-02-07

Duration: 08:58

Your Page Title