BBC IT Raid: BBC के दफ्तर पर Income Tax ने मारी Raid, Congress ने Modi सरकार को घेरा| Documentary

BBC IT Raid: BBC के दफ्तर पर Income Tax ने मारी Raid, Congress ने Modi सरकार को घेरा| Documentary

"BBC के दिल्ली ऑफिस पर आयकर विभाग (IT) की टीम पहुंचने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है। सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है।br br आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, BBC पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। इसी को लेकर सर्वे किया जा रहा है। हालांकि आयकर विभाग या BBC की तरफ से अब इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इधर, कांग्रेस ने ट्वीट कर इसे अघोषित आपातकाल बताया है।" br br #bbcdocumentary #pressfreedom #narendramodi #bbchindi #incometax #bbcnews #hwnews


User: HW News Network

Views: 16

Uploaded: 2023-02-14

Duration: 06:10

Your Page Title