Global Warming Impact: अब Sun की चमक और तपिश होगी कम! धरती पर क्या पड़ेगा असर | वनइंडिया हिंदी

Global Warming Impact: अब Sun की चमक और तपिश होगी कम! धरती पर क्या पड़ेगा असर | वनइंडिया हिंदी

दुनिया (World)के कुछ देशों (Country) के वैज्ञानिक (Scientists)सूर्य की तपिश और उसकी चमक को कम करने के प्रोजेक्ट (Dimming Sun Project)पर काम कर रहे है. इस प्रोजेक्ट को करने के पीछे उनका दावा है कि अगर उन्हें इसमें सफलता मिल जाती है. तब पृथ्वी वालों को ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के मामले में काफी सफलता मिलेगी. हालांकि कुछ वैज्ञानिक ही सूरज की गर्मी और चमक को कम करने की इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं. उनका ये मानना है कि अगर ऐसा होता है तो ये पृथ्वी (Earth) के लिए पूरी तरह से आत्मघाती कदम साबित होगा. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा भारत (India) भी है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 48

Uploaded: 2023-02-14

Duration: 03:10

Your Page Title