Kanpur Dehat मामले में घिरे सीएम योगी, AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर कसा तंज #kanpur

Kanpur Dehat मामले में घिरे सीएम योगी, AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर कसा तंज #kanpur

br कानपुर देहात में मैथा तहसील की मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव निवासी कृष्ण गोपाल बेटी नेहा के हाथ इसी साल पीले करने की तैयारी में थे। शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था। प्रशासन की ओर से कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान छप्पर में आग लगने से नेहा व उसकी मां प्रमिला की जलकर मौत हो गई।br br br दोनों की याद कर परिजन बिलखते रहे। गांव निवासी भांजी कंचन ने बताया कि परिवार में मामी प्रमिला सबसे प्यारी थीं। हर किसी को सम्मान देती थीं। घर आने वाले मेहमान को बिना खाना खाए जाने नहीं देती थीं। मामी के परिवार में इकलौती बेटी नेहा थी। वह भी सबसे मिलनसार थी।br br br ब्राह्मण परिवारbr ब्राह्मण परिवार, नेहा जैन, #sanjaysingh #jaihindtimes, #kanpurdehat #kanpurdehatdemolitiondrive #news


User: jaihindtimes

Views: 6

Uploaded: 2023-02-15

Duration: 02:51