Israeli Hackers कर रहे है 30 देशों के चुनावों को प्रभावित, Congress ने BJP साधा निशाना| The Guardian

Israeli Hackers कर रहे है 30 देशों के चुनावों को प्रभावित, Congress ने BJP साधा निशाना| The Guardian

लोकतंत्र में चुनाव सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होते है. लेकिन अगर कुछ लोग इन चुनावों को प्रभावित करने लगे तो लोकतंत्र का मतलब रह जायेगा. अब दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक इजराइल के हैकर्स पर 30 देशों के चुनावों को प्रभावित करने खुलासा हुआ है. इन देशो में भारत और ब्रिटैन भी शामिल है. इजराइल हैकर्स कैसे लोकतंत्र को कमज़ोर कर रहे है ये आपको मैं इस शो में बताता हूँ br br करीब 30 अख़बारों ने इस खबर का खुलासा किया है. हालांकि उनके दावों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं करते है. लेकिन इस रिपोर्ट के आने से पूरी दुनिया में खलबली मच गई है. ब्रिटेन के अखबार ‘द गार्डियन’ ने जिस इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में ये खुलासा किया है उसके मुताबिक, इजराइल के हैकर्स दुनिया भर के 30 देशों के चुनावों में धांधली कर रहे है. ये हैकर्स सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाते हैं. भारत समेत अमेरिका और ब्रिटेन में भी ये हैकर्स इसी तरह की धांधली कर रहे हैं. br br आपको यहां से जानने की ज़रूरत है की इस इंवेस्टिगेटिंग रिपोर्ट का खुलासा बंगलौर की पत्रकार गौरी लंकेश के बाद शुरू हुआ. 05 सितंबर 2017 गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद गौरी लंकेश की मैगज़ीन संभालने वाले फॉरबिडेन लाइन्स ने फेक न्यूज़ फ़ैलाने वालो के खिलाफ जांच शुरू की और 100 से ज़्यादा पत्रकारों को एक साथ लिया.


User: HW News Network

Views: 5

Uploaded: 2023-02-17

Duration: 06:28

Your Page Title