Varanasi: लाल लहंगे में सजाईं गई गौरा देवी, महादेव के सिर सजा मउरा, शिवमय हुई बाबा की नगरी

Varanasi: लाल लहंगे में सजाईं गई गौरा देवी, महादेव के सिर सजा मउरा, शिवमय हुई बाबा की नगरी

काशीपुराधिपति के सिर मउरा सजा तो लाल लहंगे में गौरा को भी भक्तों ने सजाया। अप्रतिम युगल छवि की सुंदरता और शिव-शक्ति के विवाहोत्सव का साक्षी बनने के लिए काशी उमड़ पड़ी। काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर चार प्रहर की आरती की परंपरा के साथ भोर में महादेव और मां पार्वती के विवाह की रस्मों को निभाया गया।


User: Amar Ujala

Views: 26

Uploaded: 2023-02-19

Duration: 01:51