Karnataka की लेडी सिंघम IPS Roopa ने IAS Rohini की निजी तस्वीरें कर दी वायरल I IAS Vs IPS | D Roopa

Karnataka की लेडी सिंघम IPS Roopa ने IAS Rohini की निजी तस्वीरें कर दी वायरल I IAS Vs IPS | D Roopa

इनमें एक तरफ महिला IPS OFFICER डी रूपा हैं और दूसरी तरफ IAS OFFICER रोहिणी सिंधुरी हैं. रविवार को उस वक्त सब हैरान रह गए, जब डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. उन्होंने दावा किया कि सिंधुरी ने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को अपनी निजी तस्वीरें खुद भेजी थीं. br br डी रूपा ने रविवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कहा, 'इस तरह की तस्वीरें सामान्य लग सकती हैं. लेकिन, अगर एक महिला आईएएस अधिकारी एक, या दो या तीन आईएएस पुरुष अधिकारियों को ऐसी कई तस्वीरें भेजें, तो इसका क्या मतलब है? ये उसका प्राइवेट मामला नहीं होगा, आईएएस सर्विस कंडक्ट रूल्स के अनुसार ये अपराध है. कोई भी जांच एजेंसी इन तस्वीरों की वास्तविकता की जांच कर सकती है. सैलून हेयरकट, तकिया लेकर सोते समय ली गई तस्वीर कुछ लोग सामान्य महसूस कर सकते हैं. वरना भेजा हुआ हाल बोलता है.


User: HW News Network

Views: 550

Uploaded: 2023-02-20

Duration: 06:49

Your Page Title