Chameleon Changes color: 'धोखेबाज गिरगिट' का रंग बदलना है Science, जानें क्या है? | वनइंडिया हिंदी

Chameleon Changes color: 'धोखेबाज गिरगिट' का रंग बदलना है Science, जानें क्या है? | वनइंडिया हिंदी

गिरगिट (Chameleon) जैसा रंग बदलना (Change ColorLike a Chameleon) तो एक मुहावरा (Phrase) है. क्योंकि गिरगिट ही वो जीव है जो बार बार अपना रंग बदल सकता है. कई लोगों के मन में ये सवाल उठता होगा कि आखिर गिरगिट अपना रंग (Chameleon Changes Color) कैसे बदल लेता है. वह रंग बदलता भी है तो उसके पीछे की क्या वजह है. दरअसल गिरगिट के रंग बदलने के पीछे वैज्ञानिक कारण (Scientific Reason) छिपा हुआ है. उसके स्किन (Skin) में खास तरह की क्रोमेटोफोर्स कोशिकाएं (Chromatophore Cells) होती हैं. जिसकी चलते वो अपना रंग बदल पाता है. गिरगिट ऐसा तब करता है जब अपने सामने वो किसी तरह का खतरा (Hazard) देखता है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 79

Uploaded: 2023-02-22

Duration: 03:19