त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में BJP का किला मजबूत, कांग्रेस साफ

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में BJP का किला मजबूत, कांग्रेस साफ

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. 2023 की शुरुआत BJP ने विजय रथ पर सवार होकर की है. त्रिपुरा में जहां उसने अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छू लिया है, वहीं नगालैंड में भी पार्टी मजबूत स्थिति में रही है. मेघालय में पार्टी, NPP के साथ मिलकर आसानी से गठबंधन की सरकार बना लेगी, इसके पूरे आसार हैं.


User: NDTV Profit Hindi

Views: 10

Uploaded: 2023-03-02

Duration: 09:36

Your Page Title