फीमेल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन विवाद पर बोले कमलनाथ, बीजेपी ने किया बजरंगबली का अपमान

फीमेल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन विवाद पर बोले कमलनाथ, बीजेपी ने किया बजरंगबली का अपमान

रतलाम में हुई नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप मामले में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी एंट्री हो गई है... कमलनाथ ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है... br कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा- । हाल ही में हमने एक बहुत बड़ी बुराई देखी कि किस तरह रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया। हिंदू धर्म के इस अपमान से हृदय व्यथित है। दरअसल रतलाम में हुई इस चैम्पियनशिप के मंच पर हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई थी... महिला बॉडी बिल्डर ने मूर्ति के सामने कॉस्ट्यूम और सैंडल पहनकर प्रदर्शन किया था...इसका आयोजन रतलाम महापौर और बीजेपी विधायक ने किया था...


User: The Sootr

Views: 7

Uploaded: 2023-03-07

Duration: 01:24