Holi 2023: Pakistan ने खेली थी पहली Holi! Prahalad, Lord Narasimha का जुड़ाव कैसे?

Holi 2023: Pakistan ने खेली थी पहली Holi! Prahalad, Lord Narasimha का जुड़ाव कैसे?

होली (Holi) से कई कथाएं (Stories) हैं. जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा भक्त प्रह्लाद (Bhakt Prahalad) और भगवान नृसिंह (Lord Narasimha) से जुड़ी कथा पर होती है. इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि भारत (India) में कई जगह ऐसे हैं जो भक्त प्रह्लाद से संबंधित हैं. इन कथाओं में ये भी कहा जाता है कि इन्हीं में से किसी जगह पर भगवान नृसिंह प्रकट हुए थे. इन स्थानों में से तो एक वर्तमान पाकिस्तान (Pakistan) में है. इसी के आधार पर ये भी कहा जाता है कि पाकिस्तान में ही पहली होली खेली गई थी. हालांकि इन स्थानों को लेकर विद्वानों के मत भी अलग अलग हैं. साथ ही इससे जुड़ी मान्यताएं भी भिन्न हैं। br br Holi 2023, first holi celebration in pakistan, interesting facts of Holi, why celebrate Holi, story of Lord Narasimha, bhagwan narsingh.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 26

Uploaded: 2023-03-08

Duration: 04:00

Your Page Title