Most Dangerous Airport in World: खतरनाक है Plane की लैंडिंग, सूखती है Pilot की हलक | वनइंडिया हिंदी

Most Dangerous Airport in World: खतरनाक है Plane की लैंडिंग, सूखती है Pilot की हलक | वनइंडिया हिंदी

जब हवाई यात्रा (Air Travel) की योजना बनती है. उस वक्त उड़ान, ठहरने की व्यवस्था वगैरह पर खासा ध्यान दिया जाता है. लेकिन किसी ने ये कभी गौर नहीं किया होगा कि जिस रनवे (Runway) पर उनका हवाई जहाज लैंड (Airplane Land) करने वाला है वो कैसा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि दुनिया में कुछ ऐसे एयरपोर्ट (Airports) हैं जहां प्लेन की लैंडिंग (Plane Landing) कराना सबसे खतरा भरा काम है. इन एयरपोर्ट्स पर प्लेन की लैंडिंग के वक्त पायलट्स के भी पसीने छूट जाते हैं. इसलिए इन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट (Most Dangerous Airport in World) कहा जाता है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 38

Uploaded: 2023-03-14

Duration: 06:54

Your Page Title