PM Modi का घर बनाने के लिए 500 करोड़ लग रहे है: Sanjay Singh | AAP| Arvind Kejriwal| Manish Sisodia

PM Modi का घर बनाने के लिए 500 करोड़ लग रहे है: Sanjay Singh | AAP| Arvind Kejriwal| Manish Sisodia

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के पुनर्निर्माण पर 45 करोड़ रुपए की लागत आने को लेकर बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी पर मंगलवार से लगातार हमला बोल रहे हैं. आज यानी बुधवार को आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों से पुलवामा जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सीएम केजरीवाल के घर पर चर्चा की जा रही है. दिल्ली के सीएम का आवास 80 साल पुराना था. सीएम के माता पिता जहां रहते थे वहां, सीएम जहां रहते थे वहां छत गिर गई. सीएम जिस हॉल में लोगों से मिलते थे उसकी भी छत गिर गई थी. पीडब्लूडी ने अपनी रिपोर्ट में नया घर बनाने क सिफारिश की थी. प्रधानमंत्री जो खुद को फकीर कहते हैं उनका घर 500 करोड़ रुपए में बन रहा है. पीएम अभी जहां रह रहे हैं, उस घर को ठीक करने में 90 करोड़ खर्च हुए हैं. प्रधानमंत्री एक लाख 60 हजार का चश्मा इस्तेमाल करते हैं.


User: HW News Network

Views: 1

Uploaded: 2023-04-26

Duration: 03:00

Your Page Title