प्याऊ पर रखे रहते हैं खाली मटके, सूखे रह जाते हैं कंठ

प्याऊ पर रखे रहते हैं खाली मटके, सूखे रह जाते हैं कंठ

इंदरगढ़। गर्मी के सीजन में नगर परिषद ने नगर में जगह - जगह प्याऊ तो लगवा दी है लेकिन प्याऊ में पानी भरने की व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थिति यह है कि प्याऊ के अंदर रखे मटके खाली पड़े रहते हैं। ऐसे में आमजन को पीने के लिए पानी ही नहीं मिल पा रहा है।


User: Patrika

Views: 5

Uploaded: 2023-05-08

Duration: 00:08

Your Page Title