वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना भिवाडी फैज तृतीय कि त्वरित व प्रभावी कार्यवाही

वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना भिवाडी फैज तृतीय कि त्वरित व प्रभावी कार्यवाही

वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना भिवाडी फैज तृतीय कि त्वरित वbr प्रभावी कार्यवाही ।br खोखा का ताला तोड़कर सामान चोरी करने वाले आरोपीयान शौकिन व आरीफ को कियाbr गरफ्br आरोपीयान के कब्जे से शटर काटने वाले औजार व चोरी में उपयोग किया गया थ्री-व्हीलर टेपो br को किया जप्त br पुलिस थाना शिवाजी फिजघटना की गम्भीरता को लेते हुयें थानाधिकारी कर्ण सिंह व थाना हाजा की टीम द्वारा इलाका थाना हाजाbr व घटना के आस - पास के सीसीटीवी फुटेज चैक कियें गयें व दिनांक 07.05.2023 को जरियें मुखबीर से सुचना मिलाbr की दो व्यक्ति रिलेक्सों चौक पर एक टेम्पों थ्री - व्हीलर पीले कलर सहित खड़े हैं जो कहरानी साईड़ जाने वाले हैं। जिसbr थानाधिकारी कर्ण सिंह के निर्देशन में हैड़ कानि0 गंगाविष्णु 200 मय टीम के रवाना होकर रिलक्सो चोक पहुँचा जहाbr पर जरिये मुखबीर खास के बताये हुलियानुसार दो शक्सान एक टैम्पो थ्री विहीलर पीले कलर का नम्बर HR 55 AKbr 2489 लेकर रिलक्सो चोक खडे हुए थे जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिनको हमराहीbr जाप्ता की मदद से घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम 1. शोकिन पुत्र श्री सहीद जाति मेव उम्र 30 सालbr निवासी निजामपुर थाना तावडु सदर जिला नुह मेवात हरि. 2. आरिफ पुत्र श्री जाकिर जाति मेव उम्र 20 साल निवासीbr निजामपुर थाना तावडु सदर जिला नुह मेवात हरि.


User: Basti Times 24 News

Views: 8

Uploaded: 2023-05-09

Duration: 01:41