स्वच्छता देखने टीम आने को है, यहां तो सडक़ किनारे लगे हैं कचरे के ढेर

स्वच्छता देखने टीम आने को है, यहां तो सडक़ किनारे लगे हैं कचरे के ढेर

शहर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। जिन क्षेत्रों में नाले साफ हुए हैं, उनका मलबा अब तक नहीं उठा है। बारिश होने से मलबा सडक़ पर फैल रहा है। इतना ही नहीं, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। ऐसे में स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम जब जयपुर आएगी तो वो कैसे हमें अंक देगी।


User: Patrika

Views: 15

Uploaded: 2023-06-18

Duration: 00:19