Shivsena MP Sanjay Raut ने UN लिखा खत,कहा- आज के दिन को "अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस" करें घोषित| BJP

Shivsena MP Sanjay Raut ने UN लिखा खत,कहा- आज के दिन को "अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस" करें घोषित| BJP

शिवसेना (यूबीटी) आज 'गद्दार दिवस' मना रही है. एनसीपी आज के दिन को गद्दार दिवस के रूप में मनाने जा रही है. हालांकि मुंबई पुलिस ने ऐसे किसी भी दिन को मनाए जाने पर रोक लगा दी है. साथ ही मुंबई पुलिस की ओर से ठाकरे ग्रुप के पदाधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है. ANI के अनुसार, मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित नहीं करने की चेतावनी दी है. तत्कालीन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 विधायकों के पार्टी छोड़ने के एक साल बाद दोनों पार्टियां आज "अंतर्राष्ट्रीय गद्दार दिवस" ​​के रूप में विरोध करने जा रही हैं.


User: HW News Network

Views: 14

Uploaded: 2023-06-20

Duration: 04:31

Your Page Title