Dogra Regiment: Himalaya Mountain से भी ऊंचा है हौसला, Army Uniform है शान और पहचान | वनइंडिया हिंदी

Dogra Regiment: Himalaya Mountain से भी ऊंचा है हौसला, Army Uniform है शान और पहचान | वनइंडिया हिंदी

Dogra Regiment: भारतीय सेना (Indian Army) में कई रेजिमेंट्स (Regiments) हैं. हर रेजिमेंट के सैनिक महावीर और पराक्रमी हैं. हर रेजिमेंट की एक खास पहचान भी होती है. डोगरा रेजिमेंट (Dogra Regiment) की भी अपनी एक अलग ही पहचान है. कहते हैं उनका हौसला हिमालय पर्वत (Himalaya Mountain) से भी ऊंचा है. उनके इरादे चट्टानों से भी मजबूत है. इतना ही नहीं डोगरा रेजिमेंट के सैनिकों की हर गोली पर दुश्मन पर का ही नाम लिखा होता है. वहीं इंडियन आर्मी की वर्दी (Indian Army Uniform) को ही वो अपनी शान और पहचान मानते हैं. डोगरा रेजिमेंट ने कई युद्ध में अपने पराक्रम को दिखाया है.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 66

Uploaded: 2023-07-18

Duration: 05:29

Your Page Title