Rohit-Virat को आराम, Hardik, SKY और Sanju हुए फेल, 2nd ODI में सिर्फ 181 रनों पर सिमटी Team India की पारी | Ind vs WI

Rohit-Virat को आराम, Hardik, SKY और Sanju हुए फेल, 2nd ODI में सिर्फ 181 रनों पर सिमटी Team India की पारी | Ind vs WI

#WIvsIND #TeamIndia #SanjuSamson #SurykumarYadav #Cricketbr br Rohit-Virat को आराम, Hardik, SKY और Sanju हुए फेल, 2nd ODI में सिर्फ 181 रनों पर सिमटी Team India की पारी | Ind vs WIbr br वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की बैटिंग की पोल खुल गई. पहले वनडे में किसी तरह से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच में सिर्फ और सिर्फ 181 रमनों पर ही ढेर हो गई। खास बात है कि इस सीरीज़ में टीम इंडिया पर एक्सपेरिमेंट लगातार भारी पड़ रहे हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट इस चीज़ को की सबक लेने को तैयार नही है। दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम लिया और यही आराम टीम इंडिया पर भारी पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 41 ओवरों के अंदर ही सिर्फ 181 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की तरफ से  इशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दम नहीं दिखा सका.


User: Cricket Sutra

Views: 3

Uploaded: 2023-07-29

Duration: 04:15

Your Page Title