India Canada News: Justin Trudeau के भारत विरोधी बयान पर Australian ने क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

India Canada News: Justin Trudeau के भारत विरोधी बयान पर Australian ने क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

Australian PM Statement on Justin Trudeau: कनाडा ने भारत (Canada India) के साथ अपने संबंधों की आहूती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है (India Canada Relations)। और ये जिम्मा किसी और ने नहीं बल्कि खुद कनाडा के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Canada) जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने उठाया। भारत को बदनाम करने की मंशा से उन्होंने बेधड़क बिना किसी ठोस सबूत या बिना किसी प्रमाण के भारत पर गंभीर आरोप मढ़ दिए। जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगाया है (Justin Trudeau Alligations on India), कि कनाडाई नागरिक (Canadian Citizen) और खालिस्तानी नेता (Khalistani Leader) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) जिसकी कुछ समय पहले कनाडा के ही एक गुरुद्वारे के पास हत्या कर दी गई थी, उसके पीछे भारतीय एजेंट्स (Indian Agents) का हाथ हो सकता है। हालांकि उनकी ओर से हवा में उछाली गी बात का तुक या आधार क्या था, ये वो नहीं बता पाए। कनाडा की संसद (Parliament of Canada) में दिए अपने भाषण के ज़रिए शायद उन्होंने कनाडा में वास कर रही बड़ी सिख आबादी (Sikh Community) की सहानुभूति बटोरने की कोशिश की है, जिनके वोटों की बदौलत वे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर टिके हुए हैं। हालांकि वे ये भूल गए कनाडा में एक बड़ी आबादी ऐसे अप्रवासी भारतीय सिखों की भी है, जो सच्चे राष्ट्रभक्त और भारत में आस्थावान भी हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से आए भारत विरोधी बयान पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ (Australian PM Anthony Albanese) कहते हैं, कि...


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1

Uploaded: 2023-09-20

Duration: 03:12

Your Page Title