Heart Of New Delhi किसे कहते हैं, दिल्ली का दिल ही क्यों पड़ा उपनाम | Connaught Place | वनइंडिया

Heart Of New Delhi किसे कहते हैं, दिल्ली का दिल ही क्यों पड़ा उपनाम | Connaught Place | वनइंडिया

Heart Of New Delhi: दिल्ली (New Delhi) दिलवालों की है. ये बात तो कई लोगों से आपने कहते सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली का दिल आखिर कौन सी जगह है. हालांकि अगर आप दिल्ली (Delhi) वाले हैं तो हफ्ते में एकाध बार उस जगह पर घूमने जरूर जाते हैं. और हजारों लोग तो ऐसे हैं कि वहां रोजाना अपनी नौकरी करने जाते हैं. क्योंकि काफी ज्यादा संख्या में ना केवल वहां शॉप्स हैं बल्कि कार्यालयों (Shops and Offices) की भी भरमार है. इतना ही नहीं उस जगह का नाम दिल्ली का दिल (Heart of Delhi) पड़ने की वजह भी बेहद खास है. अगर अभी भी आप नहीं समझे हैं कि दिल्ली का दिल किस जगह को कहा जाता है. तो चलिए इस वीडियो को देखते हैं.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 73

Uploaded: 2024-01-03

Duration: 04:19

Your Page Title