सस्‍ते आटा-दाल के बाद केंद्र ने लॉन्‍च किया 29 रुपये/किलो वाला 'भारत चावल', कैसे मिलेगा?

सस्‍ते आटा-दाल के बाद केंद्र ने लॉन्‍च किया 29 रुपये/किलो वाला 'भारत चावल', कैसे मिलेगा?

थाली पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए भारत आटा और भारत दाल के बाद केंद्र सरकार ने अब सस्‍ती दरों पर चावल उपलब्‍ध कराने का जिम्‍मा लिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भारत चावल लॉन्‍च किया. फिलहाल इसे NAFED और NCCF समेत सभी केंद्रीय भंडारों के जरिये बेचा जाएगा, जबकि बाद में ऑनलाइन उपलब्‍ध कराने की भी तैयारी है.


User: NDTV Profit Hindi

Views: 92

Uploaded: 2024-02-06

Duration: 00:58

Your Page Title