तालाब पर नहाने गया व्यक्ति डुबा, सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

By : Patrika

Published On: 2024-04-28

15 Views

00:22

प्रतापगढ़ के धोलापानी थाना क्षेत्र के अंबावली गांव के निकट तालाब पर नहाने गया एक व्यक्ति तालाब में डूब गया। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण टीम को सफलता नहीं मिली। इस पर सिविल डिफेंस की टीम द्वारा आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय हो जाने के बाद भी सिविल डिफेंस की टीम शव को खोजने में नाकाम रही। थाना अधिकारी रविंद्र पाटीदार ने बताया कि थाना क्षेत्र के छायनकला गांव निवासी उदय लाल भील कल तालाब पर नहाने के लिए आया था, लेकिन इस दौरान वह तालाब में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने देर शाम तक उदयलाल को ढूंढने के काफी प्रयास किया, लेकिन सिविल डिफेंस की टीम शव को अंधेरा हो जाने के कारण खोजने में नाकाम रही। सिविल डिफेंस टीम के इंचार्ज उमेश कुमार रैदास ने बताया कि आज सुबह 7 बजे से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन दोपहर बाद भी शव का पता नहीं चल पाया। इस पर कलेक्टर के निर्देश पर उदयपुर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई अब एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश करेगी।

Trending Videos - 13 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 13, 2024