विरुदनगर में पत्थर खदान धमाके क्षत-विक्षत हुए शवों की पहचान करना हुआ मुश्किल

By : Patrika

Published On: 2024-05-01

60 Views

00:29

विरुदनगर. तमिलनाडु के दक्षिणी जिले के विरुदनगर में बुधवार दोपहर को एक निजी नीली धातु खदान के स्टोर रूम में बड़ा विस्फोट होने के कारण चार श्रमिकों की मौत हो गई और अन्य आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही विस्फोटक लाने वाला वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार खदान में चट्टानों से बजरी, रेत सामग्री तोडकऱ निकाली जाती है। चट्टानों को तोडऩे के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं आज (बुधवार) उस खदान में भयानक विस्फोट हो गया। विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है।

शवों की पहचान करना मुश्किल
पुलिस ने कहा कि विस्फोट करियापट्टी के पास आवियूर गांव में हुआ जब श्रमिकों का एक समूह जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जैसे विस्फोटकों को एक लोड वैन से स्टोर रूम में उतार रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि शव इतने क्षत-विक्षत हो गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।

खदान बंद करने को लेकर प्रदर्शन
तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग और बम जांच एवं निपटान दस्ते (बीडीडीएस) के कर्मी बचाव अभियान बिना फटे विस्फोटकों को हटाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के गांवों के लोगों ने हल्के झटके महसूस करने की शिकायत की और कुछ घरों की दीवारों में दरारें भी आ गई। आवियूर गांव के निवासियों ने खदान को तत्काल बंद करने की मांग को लेकर व्यस्त मदुरै-तुत्तुकुडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन कर रहे है।

Trending Videos - 22 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 22, 2024