AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की 'हिटलर युग' वाली टिप्पणी पर केशव मौर्य बोले- 4 जून को सब लोग बोलेंगे जय श्री राम

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की 'हिटलर युग' वाली टिप्पणी पर केशव मौर्य बोले- 4 जून को सब लोग बोलेंगे जय श्री राम

फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाचार एजेंसी 'ANI' के साथ एक पॉडकास्ट में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की 'हिटलर युग' वाली टिप्पणी पर कहा, "4 जून को 4 बजे 400 पार होने के बाद चाहे ओवैसी हों, अखिलेश यादव हों या राहुल गांधी हों ये सब जय श्री राम बोलेंगे। पहले के चुनाव में ये सब टोपी लगाकर वोट मांगते थे, अब टीका लगाकर वोट मांगते हैं। यह 2014 में कमल खिलने और 10 वर्ष में PM मोदी प्रधानमंत्री रहने का परिणाम है।"


User: Patrika

Views: 70

Uploaded: 2024-05-03

Duration: 00:29

Your Page Title