पांच से फीट हुई खुदाई फिर जो निकला तो उड़ गया अधिकारियों के चेहरों से रंग

पांच से फीट हुई खुदाई फिर जो निकला तो उड़ गया अधिकारियों के चेहरों से रंग

पांच से फीट हुई खुदाई फिर जो निकला तो उड़ गया अधिकारियों के चेहरों से रंगbr घर के अंदर चल रहा खेल, और अधिकारी पहुंचे तो रह गए चेहरों से उड़ गया रंगbr बाहर से लगा ताला कई दिनों से खेल रहे थे यह शातिरbr जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार पुराना तेलीवाड़ा में लंबे समय से कई लोगों के घरों में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद जलदाय विभाग की ओर से टीम भेजकर जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि यहां पर एक व्यक्ति के घर में कुल चार कनेक्शन हैं। जिसमें से दो तो वैध हैं, लेकिन दो अन्य कनेक्शन अवैध लगाए गए हैं। इनके माध्यम से वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को पानी बेच रहा है। जांच में इसकी पूरी पुष्टी होने के बाद जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पी. एस.


User: Patrika

Views: 243

Uploaded: 2024-05-16

Duration: 00:13

Your Page Title