OTT Release: मैं हूँ विषकन्या ‘भौमिका’…मुझमें हजार सांपों का जहर है, Paurashpur Season 3 का टीजर हुआ रिलीज

By : Patrika

Published On: 2024-05-17

246 Views

00:38

Sherlyn Chopra Paurashpur Season 3: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वेब सीरीज पौरशपुर सीजन 3 (Paurashpur Season 3) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर के शुरुआत में विषकन्या ‘भौमिका’ का डरवाना लुक दिखाया गया है। जिसमें वह कहती है, ‘मैं हूँ विषकन्या ‘भौमिका’…मुझमें हजार सांपों का जहर है।’

विषकन्या ‘भौमिका’ का किरदार टीवी एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) निभा रही हैं। वेब सीरीज Paurashpur Season 3 को केसी (KayCee) ने डायरेक्ट किया है। यह वेब सीरीज 21 मई, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म ALT पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
देखें टीजर-

Trending Videos - 7 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 7, 2024