Chandauli Lok Sabha Seat: किसके पाले में चंदौली का सियासी समीकरण? कौन देगा BJP को टक्कर?

Chandauli Lok Sabha Seat: किसके पाले में चंदौली का सियासी समीकरण? कौन देगा BJP को टक्कर?

Chandauli Lok Sabha Seat: बात चंदौली लोकसभा सीट की...जहां बीजेपी की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है...यहां चुनाव में विकास से ज्यादा जातीय समीकरण हावी रहते है। 2019 में मोदी फैक्टर के बावजूद इस सीट पर बीजेपी मुश्किल से जीत दर्ज कर पाई थी... केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय 14 हजार से भी कम वोटों से चुनाव जीते थे...यही वजह है कि ये सीट बीजेपी को टेंशन दे रही है...बीजेपी ने एक बार फिर यहां महेंद्रनाथ पांडेय पर ही दांव लगाया है...जो पूर्वांचल का ब्राह्मण चेहरा हैं और मोदी सरकार में मंत्री भी हैं..समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है..जिनकी सवर्णों के साथ पिछड़ा वर्ग के वोटरों में भी अच्छी पकड़ बताई जाती है...बीएसपी ने दलित और ओबीसी वोटरों को साधने के लिए सत्येंद्र कुमार मौर्य को टिकट दिया है...


User: India Daily Live

Views: 0

Uploaded: 2024-05-31

Duration: 08:28

Your Page Title