RBI द्वारा Britain से 100 टन सोना वापस मंगाने पर बोले BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla

RBI द्वारा Britain से 100 टन सोना वापस मंगाने पर बोले BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla

लोकसभा चुनाव के बीच आर्थिक मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आई। आरबीआई ने ब्रिटेन से 100 टन से अधिक सोना अपने भंडार में वापस ट्रांसफर करवाया है। साल 1991 में देश में आर्थिक मंदी के बीच इस सोने को गिरवी रखा गया था और अब आरबीआई ने इसे वापस मंगाकर अपने स्टॉक में रखवा लिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज भारत के लिए गर्व का पल है। पिछले कुछ वर्षों में जितना भारत के पास सोना था उसमें लगभग 50 फीसद से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है और जो ज्यादातर हमारा सोना विदेशी बैंक के वॉल्ट में रखा जाता था आज वो भारत में फिर से वापस आ चुका है।br br #ShehzadPoonawalla #BJP #ReserveBankofIndia #RBI #RBIGoldStock #BankofEngland #GoldRate #GoldStockbr br


User: IANS INDIA

Views: 110

Uploaded: 2024-05-31

Duration: 01:37