IANS से बातचीत में बोले Prayagraj के नाविक टिंकू निषाद, ‘मोदी के राज में सब सुरक्षित हैं’

IANS से बातचीत में बोले Prayagraj के नाविक टिंकू निषाद, ‘मोदी के राज में सब सुरक्षित हैं’

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने में अब 48 घंटों से भी कम का वक्त बचा है। 4 जून को साफ हो जाएगा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी या इंडी अलायंस कोई उलटफेर कर पाएगा। नतीजों से पहले यूपी के प्रयागराज में संगम के नाविकों ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इन नाविकों की भविष्यवाणी कई बार सटीक साबित हुई है। 1 जून को सामने आए एग्जिट पोल के बाद मल्लाहों ने भी अपना एग्जिट पोल सामने रखा। नाविक टिंकू निषाद ने आईएएनएस से कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है और महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं। पहले की सरकारें खोखले वादे करती थीं लेकिन मोदी ने शानदार काम किया है और हर कोई उनसे खुश है।br br #LoksabhaElection2024 #ExitPoll #Prayagraj #Boatman #PMNarendraModi #ModiGovernment #INDIAlliance


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2024-06-02

Duration: 02:06