ब्लड बैंक की क्षमता 1800, बचा मात्र 40 यूनिट रक्त, अपनों को बचाने के लिए लोगों का आगे आना होगा

ब्लड बैंक की क्षमता 1800, बचा मात्र 40 यूनिट रक्त, अपनों को बचाने के लिए लोगों का आगे आना होगा

बढ़ते तापतान एवं नौतपा का असर जिला ब्लड बैंक पर भी पड़ रहा है। विगत दो माह से ब्लड बैेंक में कई ग्रुप का टोटा बना हुआ है। जिला ब्लड बैंक की 1800 यूनिट रक्त संग्रहण करने की है, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक बैंक में महत 40 यूनिट ही रक्त उपलब्ध था। ऐसे में कई ग्रुप लगभग खत्म से हो गए है।


User: Patrika

Views: 230

Uploaded: 2024-06-02

Duration: 00:26

Your Page Title