Exit Polls में NDA सरकार की प्रचंड बहुमत से वापसी पर IANS से बोले Sanjay Nishad

Exit Polls में NDA सरकार की प्रचंड बहुमत से वापसी पर IANS से बोले Sanjay Nishad

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं लेकिन उससे पहले तमाम एग्जिट पोल्स में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार बनती दिखाई दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि एग्जैक्ट पोल जनता का पोल है। इस बार चुनाव शांति से हुआ है। पहले नेता लोग चुनाव लड़ते थे तो अशांति थी। जनता सुख, समृद्धि, शांति चाहती है और मोदी जी ये सब दे रहे हैं। देश मोदी मोदी बोल रहा है। कांग्रेस और सपा जो कहते हैं उसका उल्टा होता है, मोदी जी जनता के हित में काम करते हैं।br br #LoksabhaElection2024 #ExitPolls #SanjayNishad #NishadParty #NDA #INDIAlliance #UPGovernment


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2024-06-03

Duration: 02:16

Your Page Title