Election Commission के बारे में लोगों के मन में बहुत शंका है : Sanjay Raut

Election Commission के बारे में लोगों के मन में बहुत शंका है : Sanjay Raut

शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा इलेक्शन कमीशन के बारे में लोगों के मन में बहुत शंका है इलेक्शन कमीशन एक न्यूट्रल बॉडी है एक संवैधानिक संस्था है लेकिन जिस तरह से बार-बार सभी विपक्षी दलों को जाकर चुनाव आयोग के सामने हाथ जोड़ना पड़ता है कुछ बातें सामने लानी पड़ती है और चुनाव आयोग भी यह बातें अनसुनी करता हैI यह इंडिपेंडेंस बॉडी का लक्षण नहीं है प्रधानमंत्री चुनाव के दिन ध्यान को बैठते हैं और पूरा फोकस उनके ऊपर आता है जिस प्रकार से आचार संहिता कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन है I जय राम रमेश जी ने कहा है की देश के गृहमंत्री 150 कलेक्टर और डीएम को फोन करके जो सूचना देते हैं यह कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन है पोलिंग एजेंट को जिस तरीके से रोका गया यह भी ठीक नहीं है यह पहले कभी हुआ नहीं I एग्जिट पोल इस तरीके से आ रहे हैं और उस माध्यम से प्रेशर किया जा रहा है लोगों के ऊपर मानसिक यह भी कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन है कल काउंटिंग शुरू होगा तब क्या होगा मुझे पता नहीं हम बार-बार चुनाव आयोग ये कहना पड़ता है इस देश में लोकतंत्र में कि आप इंडिपेंडेंस बॉडी हो आप समझ लीजिए आप किसी के गुलाम नहीं हो चाहे बीजेपी हो या और कोई सत्ताधारी पार्टी हो आप उनके गुलाम नहीं हो आप इंडिपेंडेंस कम करो I उन्होंने कहा चुनाव आयोग बीजेपी के एक्सटेंडेड ब्रांड है बीजेपी की शाखा है I इस तरीके से कम कर रही है इसलिए इस देश का लोकतंत्र संकट में है खतरे में है तो हम कल पूरी एक जुटता से हमारे लोगों को कहा है की आखिरी वोट की गिनती होने तक आपके ऊपर दबाव लाया जाएगा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाएंगे I यह इंडिया गाड़ी के सभी प्रमुख लोग और कार्यकर्ता पुलिंग एजेंट यह सब को संदेश दिया है।br br #SanjayRaut #ShivSena #BJP #ElectionCommission #PMModi #Congress #ExitPoll #LokSabhaElection #ChunavResults


User: IANS INDIA

Views: 127

Uploaded: 2024-06-03

Duration: 03:03

Your Page Title