NDA संसदीय दल की बैठक में गठबंधन की सफलता पर PM Modi ने कह दी बड़ी बात

NDA संसदीय दल की बैठक में गठबंधन की सफलता पर PM Modi ने कह दी बड़ी बात

लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के साथ ही नई सरकार गठित करने जा रहे एनडीए गठबंधन की संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया। इसके लिए पीएम मोदी ने भी घटक दलों के सभी साथियों का आभार जताया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की कामयाबी को लेकर कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में प्री पोल अलायंस इतना सफल कभी भी नहीं हुआ जितना एनडीए हुआ है। सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है, लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है। आपने जिस तरह हमें बहुमत देकर सरकार चलाने का सौभाग्य दिया है इसलिए हम सबका प्रयास है कि हम सर्वमत से देश को आगे ले जाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।br br #LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #pmmodispeech


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2024-06-07

Duration: 01:10

Your Page Title