AAP नेता संजय सिंह ने कहा ''जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे उनकी 160 सीटें कम आई हैं।“

AAP नेता संजय सिंह ने कहा ''जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे उनकी 160 सीटें कम आई हैं।“

AAP नेता संजय सिंह ने कहा '' एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है उनका पूरा का पूरा मीडिया तंत्र है उनके पास मौजूद संसाधन और उनकी पूरी सेना चुनाव में दावा करते रहें 400 पार 400 पार 400 पार और आपको याद होगा मैं पूरे चुनाव में एक ही नारा दे रहा था की जनता कह रही है तड़ीपार तड़ीपार तड़ीपार और जो चार पार का नारा दे रहे थे 160 सीटें उनकी कम आई है 240 सीटें आई है पिछली बार की 2019 की तुलना में भी अगर आप देखेंगे तो तिरसठ सीटें उनकी कम है.


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2024-06-08

Duration: 01:49