Lakhisarai में लकड़ी की मिल में लगी आग, लाखों का नुकसान

Lakhisarai में लकड़ी की मिल में लगी आग, लाखों का नुकसान

लखीसराय के बियाडा स्थित भुसा लकड़ी और दाल मिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने जमकर तबाही मचाई। इस आगलगी की घटना में लगभग 15 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। भूसा लकड़ी और दाल मिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से मिल में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय और जमुई से दम्कल टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग से पूरे बियाडा परिसर में अफरा-तफरी मची रही। आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी भी जख्मी हो गया। br br #LakhisaraiFire #woodmillfire #fire #news #viralvideo #firebrigade #newstoday


User: IANS INDIA

Views: 0

Uploaded: 2024-06-09

Duration: 00:54

Your Page Title