Maharashtra के Bhiwandi taluka में Diaper बनाने वाली Factory में लगी भीषण आग

Maharashtra के Bhiwandi taluka में Diaper बनाने वाली Factory में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के भिवंडी तालुका के सरावली एमआईडीसी में एक डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई I आग इतनी भयानक थी की भिवंडी कल्याण ठाणे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचीं I जानकारी के मुताबिक सदाशिव हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुबह तीन बजे के करीब पहली मंजिल से आग लगी थी लेकिन देखते ही देखते पूरी कंपनी आग की चपेट में आ गई I आग लगने के दौरान कंपनी में बड़े पैमाने पर डायपर बनाने वाला मटेरियल,प्लास्टिक, कॉटन कपड़ा, भरा हुआ था I पानी की कमी के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत आ रही है लेकिन दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं Ibr


User: IANS INDIA

Views: 9

Uploaded: 2024-06-11

Duration: 00:34