CJI DY Chandrachud: चौंकाएगा Supreme Court के CJI Chandrachud की पत्नी का ये वाकया | वनइंडिया हिंदी

CJI DY Chandrachud: चौंकाएगा Supreme Court के CJI Chandrachud की पत्नी का ये वाकया | वनइंडिया हिंदी

CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सीजेआई, (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) कभी कभार अपनी निजी जिंदगी के वाकये भी शेयर करते हैं. हाल ही में सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachu) ने अपनी पूर्व पत्नी रश्मि (CJI Chandrachud's Wife Rashmi) से जुड़ा एक वाकया शेयर किया था. इस वाकये को जानकर उनके सामने मौजूद सभी चकित हो उठे. सीजेआई (CJI) की पूर्व पत्नी रश्मि भी लॉ प्रोफेशन (Law Profession) से ही जुड़ी थीं. दुख की बात है कि उनका निधन 2007 में निधन हो गया था. उन्हीं के बारे में सीजेआई ने बताया था कि वो जब एक लॉ फर्म में इंटरव्यू देने पहुंचीं थीं. तब उन्हें एक ऐसी अजीबो गरीब सलाह मिली थी. जिससे इंटरव्यू की बीच हीं वो चौंक उठीं. चलिए जानते हैं उनसे क्या पूछा गया था. और ये भी जानते हैं कि क्या है ये पूरा वाकया.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 19

Uploaded: 2024-06-11

Duration: 03:02