'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई', चलती ट्रेन के नीचे आकर भी बाल-बाल बचा युवक

'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई', चलती ट्रेन के नीचे आकर भी बाल-बाल बचा युवक

जाको राखे साइयां, मार सके न कोई…ये वाक्या आज आगरा कैंट स्टेशन पर सही साबित हो गया। आगरा कैंट स्टेशन पर आज चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया लेकिन इसके बावजूद वह बाल-बाल बच गया।br br आपको बता दें कि चलती ट्रेन में ही विजय सलामे नाम के युवक ने चढ़ने का प्रयास किया लेकिन वह अनियंत्रित हो गया और उसका पैर फिसल गया। लोगों ने जब यह देखा तो किसी तरह ट्रेन के अंदर से चेन खींच कर रुकवाई। सूचना पर आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई। बाल-बाल बचे युवक को ट्रेन के नीचे ​से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया है। युवक को हल्की चोटें आई हैं।br


User: Patrika

Views: 277

Uploaded: 2024-06-12

Duration: 00:17

Your Page Title