Noida Police ने पकड़ी ई-सिगरेट और गांजे की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

Noida Police ने पकड़ी ई-सिगरेट और गांजे की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा से बड़ी खबर सामने आई। यहां पुलिस और सीआरटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 2500 प्रतिबंधित ई सिगरेट और 4 किलो गांजा पकड़ा है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 17A और सेक्टर 18 व डीएलएफ तिराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग के पास रात के वक्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। दोनों तस्कर एक टेंपो में ई सिगरेट की खेप को ठिकाने लगाने के लिए रात में नोएडा की सड़कों पर निकलते थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।br br #Noidanews #upnews #eciggratte #drugs #Noidasector18 #Noidapolice #crtteamaction


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2024-06-14

Duration: 01:43