Sabka Hisab Hoga: ''कहीं RSS की तारीफ ना करने लगे कांग्रेस''- वरिष्ठ पत्रकार RamKripal Singh

Sabka Hisab Hoga: ''कहीं RSS की तारीफ ना करने लगे कांग्रेस''- वरिष्ठ पत्रकार RamKripal Singh

Sabka Hisab Hoga: क्या बीजेपी अहंकारी हो चुकी है..पहले मोहन भागवत और अब इंद्रेश कुमार दोनों के बयान का मूल अर्थ यही है कि बीजेपी के नेताओँ में अहंकार हो गया है...भागवत ने इशारों में संदेश दिया अंहकार की परिभाषा को समझाया..लेकिन RSS नेता इंद्रेश कुमार ने तो खुलकर बोल दिया कि जिन्होंने अंहकार किया उनको भगवान राम ने 241 पर समेट दिया..सबसे बड़ी पार्टी भले बना दी..लेकिन उनको अहंकार की वजह से वो शक्ति नहीं मिली। इंद्रेश कुमार के निशाने पर इंडिया गठबंधन भी रहा..अब पब्लिक डोमेन में भागवत और इंद्रेश कुमार के दिये बयान को क्या समझा जाए...क्या RSS और बीजेपी के बीच अब कुछ मनमुटाव हो गया है..क्या RSS - BJP नेताओं के रवैये से नाराज है..इंद्रेश कुमार का इशारा किसकी तरफ है..उन्होंने किसे अहंकारी कहा...? क्या चुनाव में बीजेपी की कम सीटें आने से संघ खफा है ? अब RSS और BJP के बीच समन्वय समिति की बैठक भी होने जा रही है..क्या इस बैठक में दोनों के बीच बढी रार को कम करने की कोशिश होगी...आज हम इन्हीं सवालों को समझने की कोशिश करेंगे.. हमारे साथ मेहमानों का बड़ा पैनल भी मौजूद रहेगा...


User: India Daily Live

Views: 0

Uploaded: 2024-06-14

Duration: 03:15

Your Page Title