किशनगढ़ में इस बात पर उपजा रोष, पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ा

किशनगढ़ में इस बात पर उपजा रोष, पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ा

मदनगंज-किशनगढ़ के स्थानीय सब्जी मंडी मार्केट में सड़क किनारे मृत पशु के अवशेष मिलने पर बुधवार दोपहर को किशनगढ़ में विवाद खड़ा हो गया। कई हिन्दूवादी संगठनों एवं एकत्र भीड़ ने अवशेष गोवंश के होने की बात कहते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक पुलिस और भीड़ मुख्य बाजार में आमने-सामने रही। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजनी पड़ी। इस दौरान किशनगढ़ के सभी बाजार बंद हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। शहर में कई जगह ड्रोन कैमरे व पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी, एडिशनल एसपी दीपक कुमार देर तक मौके पर जुटे रहे।


User: Patrika

Views: 24

Uploaded: 2024-06-19

Duration: 00:52

Your Page Title