अहमदाबाद: सिविल अस्पताल में उपचार को आने वाले बुजुर्गों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

अहमदाबाद: सिविल अस्पताल में उपचार को आने वाले बुजुर्गों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

एशिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के असारवा इलाके में स्थित सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले बुजुर्गों (सीनियर सिटीजन) को अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल अस्पताल में गुरुवार से सीनियर सिटीजन के लिए प्रतीक्षा कक्ष तैयार किया गया है। इस प्रतीक्षा कक्ष में आने वाले बुजुर्गों के उपचार व जांच की विशेष व्यवस्था की गई है। ओपीडी में कार्यरत हुए इस प्रतीक्षा कक्ष में 40 बुजुर्ग बैठ सकें ऐसी व्यवस्था की गई है। यहां बाथरूम, कूलर और पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। आने वाले बुजुर्गों की केस फाइल भी यहीं से निकल सके इसकी भी व्यवस्था कक्ष में ही की गई है। केस फाइल तैयार होने के बाद सीनियर सिटीजन मरीज के साथ एक कर्मचारी भी साथ में रहेगा, जो संबंधित चिकित्सक के पास ले जाएगा। लैब, रेडियोलॉजी विभाग, दवा खिड़की पर भी इन बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। अस्पताल में ऐसी व्यवस्था की गई गई है कि बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। गुरुवार से नई व्यवस्था पर अमल भी शुरू कर दिया है।


User: Patrika

Views: 10

Uploaded: 2024-06-27

Duration: 00:12

Your Page Title