T20 World Cup Final में Virat Kohli के लिए Atul Wassan ने की बड़ी भविष्यवाणी

T20 World Cup Final में Virat Kohli के लिए Atul Wassan ने की बड़ी भविष्यवाणी

टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत महत्वपूर्ण है। हमने उनसे बदला ले लिया है। भारत अब फाइनल में पहुंच गया है और हमें उम्मीद है कि हम फाइनल जीतेंगे। विराट कोहली इस मैच में मैन ऑफ द मैच होंगे।br br #T20worldcup #indvssa #T20worldcupfinal #indiancricketteam #southafrica #rohitsharma #viratkohli #jaspritbumrah #atulwassan #formercricketer


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2024-06-29

Duration: 02:44