Man ki Baat में PM से मिली सराहना पर Snow Peas उत्पादक अब्दुल रशीद ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

Man ki Baat में PM से मिली सराहना पर Snow Peas उत्पादक अब्दुल रशीद ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में पुलवामा के अब्दुल रशीद ने Snow Peas प्रोडक्ट को लेकर प्रधानमंत्री से मिली सराहना पर आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में स्नो मटर की सराहना करते हुए कहा कि "आज स्नो मटर पुलवामा से लंदन पहुंच गई है, स्थानीय उत्पाद को वैश्विक बनाने में जम्मू-कश्मीर भी पीछे नहीं है"। पीएम से मिली सराहना पर स्नो मटर के उत्पादक अब्दुल रशीद ने कहा कि "आज जो मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने मेरा नाम लिया है, मेरे प्रोडक्ट का नाम लिया है इसपर मुझे इतनी खुशी हो रही है कि मैं बता नहीं सकता, और मैं पीएम का आभार व्यक्त करता हूं।"br br #PmModi #mannkibaatlive #NarendraModi


User: IANS INDIA

Views: 16

Uploaded: 2024-06-30

Duration: 01:50

Your Page Title