Rahul Gandhi के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर Mukhtar Abbas Naqvi ने किया तीखा पलटवार

Rahul Gandhi के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर Mukhtar Abbas Naqvi ने किया तीखा पलटवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए संसद में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी पर प्रहार की बकैती अगर हिंदुत्व पर पंगे की बेवकूफी बन जाए तो इसको सिर मुंडाते ही ओले कहा जा सकता है। अभी तो चार दिन भी नहीं हुए इनको एलओपी बने हुए और इस तरह की बकैती और बेवकूफियों का जिस तरह का नजारा दिखाई दे रहा है उससे आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं। मोदी बैशिंग की इनकी सनक अगर हिंदुत्व बैशिंग की साजिश का रूप ले ले तो आप समझ सकते हैं कि इनका सामंती गुरूर और सुरूर कहां पहुंच चुका है।br br #MukhtarabbasNaqvi #formerunionminister #rahulgandhi #rahulgandhispeech #loksabha #parliamentsession #pmmodibr


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-07-02

Duration: 01:54

Your Page Title