AAP के मंत्री Gopal Rai ने Rahul Gandhi के बयान पर IANS को दी प्रतिक्रिया

AAP के मंत्री Gopal Rai ने Rahul Gandhi के बयान पर IANS को दी प्रतिक्रिया

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान पर जानकारी दी साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी की बातों को पूरे देश ने सुना है, उनकी बातों का बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं था। जिस प्रकार से बैचैनी देखी गई, सदन के अंदर पक्ष विपक्ष दोनों को बोलने का अधिकार होता है। इसके अलावा स्वाति मालीवाल के दिल्ली सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर गोपाल राय ने कहा कि कल मंत्री जी ने मीटिंग की थी जो भी समस्याएं हैं वो जल्द हल होंगी।br br #Gopalrai #delhigovernment #aap #delhiplantation #swatimaliwal #rahulgandhi


User: IANS INDIA

Views: 0

Uploaded: 2024-07-02

Duration: 02:42

Your Page Title