VIDEO: जल बना जहर! दूषित जल पीने से लडक़े की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, लगाया मेडिकल कैंप

VIDEO: जल बना जहर! दूषित जल पीने से लडक़े की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, लगाया मेडिकल कैंप

चेन्नई. चेन्नई में दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की शिकायत के बाद कथित तौर पर एक 11 साल के लडक़े की मौत हो गई जबकि उसकी बहन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चेन्नई में रहने वाले बिहार के 11 वर्षीय लडक़े की शनिवार को एगमोर चिल्ड्रेन अस्पताल में कथित तौर पर दूषित पेयजल या भोजन से मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और अलग अलग इलाकों में पानी की गुणवत्ता की जांच करने में जुट गया है। वहीं रविवार को चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एमए सुब्रमण्यन और नगर निगमायुक्त डा. जे राधाकृष्णन ने पीडि़त परिवार से सईदापेट में मुलाकात की। br br बिहार मूल के थे पीडि़तbr दोनों बच्चे युवराज और मीरा कुमारी के अभिभावक दिहाड़ी मजदूरी करते है। परिवार जून महीने के शुरूआत में चेन्नई आया था। दोनों बच्चों ने गुरुवार को पेट दर्द, दस्त और उल्टी की शिकायत की। उसके बाद उन्हें एगमोर चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, युवराज की शनिवार को बीमारी के कारण मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल (आरजीजीजीएच) भेज दिया गया है। br br पानी के नमूनों की हुई जांचbr युवराज की मौत के बाद ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन कमिश्नर डा. जे.


User: Patrika

Views: 272

Uploaded: 2024-07-02

Duration: 00:45