Who is Bhole Baba Hathras: जिस बाबा के सत्संग में गई 122 जान,वो कौन ? सरकारी नौकरी छोड़ बने बाबा

Who is Bhole Baba Hathras: जिस बाबा के सत्संग में गई 122 जान,वो कौन ? सरकारी नौकरी छोड़ बने बाबा

Hathras Stampade: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां साकार हरि बाबा का एक दिवसीय सत्संग चल रहा था. वहां पर बच्चों के साथ महिलाएं और पुरुष बाबा का प्रवचन सुन रहे थे. लगभग पौने दो बजे सत्संग खत्म हुआ, बाबा के अनुयायी बाहर सड़क की ओर जाने लगे. तभी भगदड़ मच गई. हादसे में अब तक 121 लोग की जान चली गई है. इस बड़े हादसे के बाद हर शख्स यह जानना चाहता है कि आखिर कथावाचक साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा कौन हैं. जिसके सत्संग में इतनी ज्यादा तादाद में अनुयायी पहुंचे हुए थे. आइए जानते हैं बाबा साकार हरि उर्फ भोले बाबा के बारे में.


User: Goodreturns

Views: 26

Uploaded: 2024-07-03

Duration: 03:04