CM NAYAB SINGH SAINI की घोषणाओं के बाद सरपंचों ने जताया आभार

CM NAYAB SINGH SAINI की घोषणाओं के बाद सरपंचों ने जताया आभार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सरपंचों को पॉवर देने के अलावा की गई कई अन्य घोषणाओं से सरपंचों के चेहरों पर रौनक आ गई है। घोषणा के बाद प्रदेशभर में सरपंच खुशी मना रहे हैं। इसी बीच अंबाला शहर विधानसभा के सैंकड़ों सरपंच अपनी खुशी ज़ाहिर करने के लिए आज हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के निवास पर पहुंचे। सरपंचों के साथ बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि अब सभी सरपंच गांवों में और तेजी के साथ विकास कार्य करवा सकेंगें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए असीम गोयल ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने सरपंचों की बड़ी मांग पूरी की है। उन्होंने कहा कि सरपंचों को कहीं न कहीं यह महसूस हो रहा था कि उनकी पॉवर को छीना जा रहा है और काम नहीं करने दिए जा रहे हैं। सरपंचों को अगर कोई काम करवाना होता था तो उसकी प्रक्रिया जटिल थी। लेकिन सीएम सैनी ने जनकल्याण के लिए बड़ी घोषणा की है।br br #Haryana #NayabSinghSaini #Sarpanch #NewAnnouncement #AseemGoyal


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2024-07-04

Duration: 01:49

Your Page Title